प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के अमहरा गांव को दर्जन भर से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर कीचड़ फैला है। हालत यह है कि बरसात के मौसम में बीमार ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर दूसरे रास्ते से इलाज के लिए जाना पड़ता है। बनी तेरहमील से सरखेलपुर पक्की सड़क के किनारे 20 वर्ष पूर्व बनाई गई सड़क अब भी कच्ची है। लगातार रुक-रुक के हो रही बारिश के बीच ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सड़क बनाएं जाने को लेकर ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी व स्थानीय विधायक से मांग की गई थी, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। यहां से बिबिया करनपुर, जयसिंहगढ़, लौवार, अमहरा, गोलाही, सरवरपुर, दीवानगंज, सोनाही, सरखेलपुर, गांव को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल है। सोमवार को ग्रामीणो...