नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- कीकू शारदा रिऐलिटी शो राइज ऐंड फॉल का हिस्सा हैं। हमेशा सबको हंसाने वाले कीकू का शो के अंदर अलग रूप देखने को मिल रहा है। यहां उन्होंने अपनी जिंदगी की इमोशनल करने वाली घटना साझा की। कीकू ने बताया कि वह अपनी मां का आखिरी कॉल नहीं ले पाए थे। अगले दिन वह चल बसीं। मां से अलग होने का गम पिता भी नहीं सह पाए और 45 दिन बाद उनका निधन हो गया था।सोचा कल बात करेंगे लेकिन... कीकू बताते हैं, 'मैं दो साल पहले मैं यूएस में था तो मेरी मां गुजर गईं। आपको खुद को समझाने में वक्त लग जाता है। आप एयरपोर्ट पर हैं। एक एक्टर हैं और लोग फोटो खिंचवाने आ रहे हैं। मैंने उनकी आखिरी कॉल का जवाब नहीं दिया था। मैं अमेरिका में था, मुझे लगा कि कल बात कर लूंगा क्योंकि बिजी था और अगले दिन वह इस दुनिया में नहीं थीं।'45 दिन बाद गुजर गए पिता कीकू ने बताया...