नई दिल्ली, अगस्त 12 -- यूपी की विधानसभा में सोमवार को खास तौर आयोजित किए गए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) के स्पेशल सेशन में विधायक अभय सिंह ने एआई को लेकर ऐसी-ऐसी बातें कहीं कि सुनने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सदन में जमकर ठहाके लगे। एआई को लेकर अभय सिंह की बातें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। अभय सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने जब एआई से पूछा कि किस सीट पर किस पार्टी की लहर है तो क्या जवाब मिला। बता दें कि यूपी की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह हाल में सपा से बाहर किए गए तीन विधायकों में शामिल थे। राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों ने बगावत की थी जिनमें से तीन को पिछले जून महीने में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। विधायक अभय सिंह ने चैट जीपीटी जैसे एआई को ठग बताते हुए कहा कि इसके प...