लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। लगातार खाद की रैक आने के बाद भी समितियों पर किसानों की लाइनें लग रही हैं। एक बोरी यूरिया पाने के लिए किसान घंटों तक लाइनों में लगते हैं इसके बाद भी यूरिया नहीं मिल रही है। जबकि आंकड़ों में समितियों पर खाद मौजूद है। इसको देखते हुए सीडीओ ने अब खाद आवंटन, स्टाक आदि का पूरा विवरण सोशल मीडिया पर रोज डालने का निर्देश दिया है। जिससे सभी किसानों, लोगों को पता चल सके कि किस समिति पर कितनी यूरिया है। यूरिया और अन्य खाद को लेकर किसान समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। सर्दी के बीच किसान समितियों पर लाइनें लगा रहे हैं। समितियों पर खाद को लेकर हंगामा की खबरें लगातार आ रही हैं। इसको देखते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने अब खाद की उपलब्धता की पूरी डिटेल रोज सोशल मीडिया पर अधिकृत रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया है। ...