नई दिल्ली, अगस्त 14 -- श्री कृष्ण के भक्तों के लिए वैसे तो उनसे जुड़ी हर एक चीज प्रिय है। उनकी कहानी, जन्म, इतिहास, लीलाएं, प्रेम, महाभारत का जिक्र जन्माष्टमी पर खूब होता है। इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त को है। सभी लोग अपने-अपने अंदाज में लड्डू गोपाल को सजाकर उनकी पूजा करते हैं। जहां भक्त उनकी एक-एक चीज से प्रभावित होते हैं वहीं श्री कृष्ण की जिंदगी एक नंबर से बहुत ज्यादा प्रभावित दिखी। जानिए आखिर इस नंबर से श्री कृष्ण का कनेक्शन इतना खास क्यों था?इस नंबर से है श्री कृष्ण का खास कनेक्शन आपको जानकर हैरानी होगी कि कृष्ण की जिंदगी में एक ही नंबर ऐसा था जिसके साथ उनका बहुत ही पावरफुल कनेक्शन था। वो नंबर था 8। नंबर 8 का सीधा-सीधा संबंध शनि ग्रह से होता है। अब देखा जाए तो श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही हुआ था। इसी ...