नई दिल्ली, फरवरी 16 -- बॉलीवुड की शादियों में बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करते हैं। इन शादियों में खूब सारा धमाल देखने को मिलता है। बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों में परफॉर्म करने वाले डीजे अकील ने अब उन शादियों के बारे में बात की जहां-जहां उन्हें परफॉर्म की। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के संगीत से लेकर बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सैफ और शाहरुख ने लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में एंकरिंग की थी।कैसा था अभिषेक और ऐश्वर्या का संगीत? सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में डीजे अकील ने बताया, "अभिषेक की संगीत सेरेमनी जुहू में उनके घर पर हुई थी- वो बहुत क्रेजी पार्टी थी। वो सब मेरे दोस्त हैं। मैं इन लोगों के साथ बड़ा हुआ हूं। तो वहां मैं सबको जानता था और बहुत सहज था। उन लोगों...