हरिद्वार, अक्टूबर 18 -- हरिद्वार रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस जांच के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर (एटीएस) निर्मित होने के बावजूद उसका संचालन नहीं होने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर निजी परिवहन कपंनियों से जुड़े कारोबारी भड़क गए हैं। समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर परिवहन कारोबारियों ने उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले 25 अक्तूबर को चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित टीजीएमओ कार्यालय में उत्तराखंड परिवहन महासंघ सदस्यों की अहम बैठक हुई। इसमें लालतप्पड़ में निजी ऑटोमेटिक टेस्टिंग लेन की बाध्यता को समाप्त करने की मांग उठी। सदस्यों ने एआरटीओ कार्यालय में निर्मित लेन के चालू होने तक पूर्व की भांति ही कार्यालय में फिटनेस की व्यवस्था लागू करने की मांग की। राज्य में आपदा और चारधाम यात्रा नहीं चलने का ...