नई दिल्ली, मई 22 -- वॉशिंगटन में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बीच हुई मुलाकात उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब ट्रंप ने श्वेत नरसंहार के दावों से जुड़ा एक वीडियो दिखाया। शुरुआत में दोनों नेताओं के बीच व्यापार और खनिज संसाधनों पर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई, लेकिन उसके बाद ट्रंप ने अचानक एक वीडियो चलवाया जिसमें दावा किया गया कि हजारों श्वेत किसानों की हत्या कर दी गई है। रामाफोसा वीडियो को देखते रहे, लेकिन उनके चेहरे पर कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं थी। ट्रंप ने इसके बाद कुछ अखबारों की कतरनें भी दिखाईं और बार-बार कहते रहे, "मौत, मौत।" जब रामाफोसा ने यह कहा कि दक्षिण अफ्रीका में अपराध की समस्या है और अधिकतर पीड़ित काले लोग होते हैं, तो ट्रंप ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, "किसान तो काले नह...