विधि सिंह, जुलाई 13 -- छांगुर बाबा के तिलस्मी राज से हो रहे खुलासों ने एटीएस और अन्य जांच एजेन्सियों को हैरान कर रखा है। अब एटीएस छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन, नीतू के पति नवीन और बेटी समारे वोहरा के पासपोर्ट की जांच कर रही है। जांच में आया कि नवीन, नीतू और बेटी का धर्मांतरण दुबई में 16 नवम्बर, 2015 को कराया गया। उस समय छांगुर दुबई गया था। इस अवधि में उनकी दुबई यात्रा का कोई ब्योरा ही नहीं मिला। इस खुलासे पर एसटीएफ और एटीएस हैरान रह गई थी। अब पड़ताल इस बात की हो रही है कि ये लोग किस पासपोर्ट पर दुबई गए। छांगुर के बारे में तो साफ हुआ कि उसके दो पासपोर्ट बने हो सकते हैं। जांच में पता चला कि नवीन, नीतू और इनकी बेटी समाले रोहरा का धर्मांतरण दुबई के 'अल फारुक उमर बिन खताब सेन्टर में कराया गया। इसकी जानकारी कोठी से बरामद दुबई सरकार के इस्लामिक अफेयर...