विनोद मुसान, नवम्बर 12 -- कांग्रेस हाईकमान में उत्तराखंड में संगठन में फेरबदल कर एक प्रकार से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। भाजपा जिस तेजी से चुनावी मोड़ में आ चुकी है, उसे देखते हुए कांग्रेस के लिए जरूरी हो गया था कि वो अब ज्यादा देर न करे। गणेश गोदियाल के रूप मे तीखे तेवर वाले कप्तान, अनुभव के लिहाज से प्रीतम सिंह और सांगठनिक सक्रिय नेता के रूप में हरक सिंह से उम्मीद की जा रही है कि वो संगठन में नई ऊर्जा भर सकेंगे। मालूम हो कि गोदियाल इससे पहले भी 2021 से 2022 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। तब भी उन्हें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कमान सौंपी गई थी। लेकिन संगठन को पुनर्गठित करने के लिए उनके पास सीमित समय था। इस बार, चुनाव में लगभग एक वर्ष का समय शेष है, इसलिए गोदियाल को संगठन को नए सिरे से खड़ा करने और कार्यकर्ताओं को सक्...