नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने फैंस से बात की। उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। हालांकि, एक फैन के सवाल पर वह भड़क गईं। उन्होंने उसे खूब सुनाया। ऐसे में उस फैन ने ये साफ किया कि उसकी इरादा उनकी आलोचना करना नहीं था। उनसे ये सवाल सिर्फ एक्ट्रेस के बारे जानने के लिए पूछा था। प्रीति ने अपने फैन की बात समझी और उन्हें उनके सवाल का जवाब दिया। फैन ने पूछा था, 'क्या वह भविष्य में बीजेपी ज्वॉइन करने वाली हैं?' इस पर प्रीति ने लिखा था, 'सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आज-कल हर कोई बिना सोचे-समझे ही दूसरों के फैसले खुद सुनाने लगा है। मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रही हूं, मंदिर जाने या महाकुंभ जाने, अपनी पहचान पर गर्व करने का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि मैं राजनीति ज्वॉइन कर रही हूं। मुझे बाहर रहते हुए अपने दे...