नई दिल्ली, जून 4 -- हमारे घरों में अक्सर पितरों यानी मृत पूर्वजों की तस्वीरें श्रद्धा भाव से लगाई जाती हैं। माना जाता है कि इन तस्वीरों के जरिए पूर्वजों की कृपा घर पर बनी रहती है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन तस्वीरों को गलत दिशा में लगाया जाए तो ये आपके लिए वरदान की जगह अभिशाप भी बन सकती हैं? वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीर लगाने की भी एक खास दिशा और नियम तय किए गए हैं और अगर उनमें जरा सी भी चूक हो जाए तो घर में कलह, कंगाली और अशांति आने में देर नहीं लगती।पितरों की तस्वीर लगाने की सही दिशा वास्तु के मुताबिक पितरों की तस्वीरें हमेशा उत्तर दिशा में लगानी चाहिए, ताकि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर रहे। दरअसल दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना गया है और इस वजह से जब तस्वीर उत्तर दीवार पर लगत...