वरीय संवाददाता, जुलाई 13 -- उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) मामले में रिमांड पर लेने के दूसरे दिन एसटीएफ और एसआईटी ने शनिवार को दोनों आरोपित मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव से हत्या की मुख्य वजह और इस षड्यंत्र में अन्य की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ मुख्य तीन बिंदुओं पर आधारित थी। पुलिस मास्टरमाइंड से हत्या की मुख्य वजह के अलावा यह पता लगाने की कोशिश की कि किस भूमि की वजह से उनका विवाद चल रहा था? पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में उसके साथियों की भूमिका तलाशी गई। शूटर उमेश यादव पर भले ही पहले से कोई केस दर्ज नहीं हो। लेकिन, उसे पेशेवर मान पुलिस ने अन्य मामले की उसकी संलिप्तता की जांच की। वहीं, मामले में उद्योगपति के बेटे गुंजन की हत्या के लिंक को भी खंगाला गया।पुलिस ने आठ घंटे तक द...