सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में सोमवार को सीएमओ डा.अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में निजी चिकित्सालय के प्रबंधक, इंचार्ज, विशेषज्ञ चिकित्सक एवं डाक्टर के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान विशेष डाक्टरों का नाम सूचना पट्टीका पर अंकित करने के साथ ही चिकित्सक किन-किन हास्पिटलों में सेवा दे रहे हैं इसको लेकर शपथ पत्र देने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ ने सभी निजी चिकित्सालयों के संचालक व विशेषज्ञ डाक्टरों को निर्देशित किया कि जिन चिकित्सालयों में शल्य चिकित्सा (ओटी) हो रही है वहां पर विशेषज्ञ डाक्टर की तरफ से मरीज के केस सीट पर पूर्ण रूप से नोट अंकित करना अनिवार्य है। यदि जांच टीम की तरफ से ऐसा नहीं पाया गया तो तत्काल ओटी सीज कर दिया जायेगा। साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों का नाम व समय सूचना पट्टीका पर अ...