पटना, दिसम्बर 4 -- बिहार विधानसभा से शीतकालीन सत्र से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण और उसपर बहस के दौरान भी वे अनुपस्थित रहे। इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है। नेता प्रतिपक्ष के सदन से गायब रहने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार और बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि 18 नवम्बर को मन में सीएम पद की शपथ लेने वाले मनःसीएम तेजस्वी यादव किस ग्रह पर हैं, उनका मंत्रिमंडल कहा है? नीरज ने कहा कि जब विधानमंडल के नेता लापता हों, गुमशुदा हों, उनका लोकेशन नहीं मिले तो चिंता की बात है। तेजस्वी यादव तो मनःसीएम हैं। उन्होंने 18 नवम्बर को मन-ही-मन सीएम पद की शपथ ले ली। तो उनका मंत्रिमंडल कहा हैं। वे खुद 9 ग्रहों में से किस ग्रह पर हैं। वे सदन में राज्यपाल...