चंदन कुमार लालू, अक्टूबर 10 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अररिया सहित सीमांचल का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। 2020 में सीमांचल की पांच सीटें जीतने वाली एआईएमआईएम 2025 में फिर से चर्चा में है। इंडिया गठबंधन में इंट्री नहीं मिलने के बाद सीमांचल और कोसी की मुस्लिम बहुल सीटों पर एआईएमआईएम का पूरा फोकस है। यूं तो एनडीए और इंडिया अलायंस के लिए सीमांचल एक बार फिर से राजनीति के केंद्र में है। दोनों ही गठबंधन सीमांचल के अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम भी कर रही है। लेकिन वर्ष 2020 के चुनाव में यहां से पांच सीटें जीतकर सबको चौंकाने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन इस बार भी चर्चा में है। दरअसल इस बार ओवैसी की पार्टी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्...