नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Ruskin Bond Suffering From Gait Disorder : मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही रस्किन बॉन्ड को देहरादून के एक निजी अस्पताल में पैरों में कमजोरी की वजह से चलने में होने वाली तकलीफ होने की वजह से भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स इस स्थिति को 'गेट डिसऑर्डर' बता रहे हैं। डॉक्टर्स का मानना है कि यह उम्र बढ़ने के साथ होने वाली एक आम समस्या है। इस खबर के सामने आने के बाद रस्किन बॉन्ड के चाहने वाले जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर क्या है 'गेट डिसऑर्डर', इसके लक्षण और बचाव के उपाय।क्या है गेट डिसऑर्डर की समस्या? (What Is Gait Disorder In Hindi) गेट डिसऑर्डर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का चलने का तरीका असामान्य हो जाता है। यह समस्या खास...