अररिया, अगस्त 2 -- अररिया, संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद शुक्रवार को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप के अवलोकन से पता चलता है कि जून के आधार पर तैयार पूरक सूची की तुलना में एसआईआर के बाद प्रकाशित प्रारूप में मतदाताओं की संख्या काफी घटी है। हालांकि इसी वर्ष 19 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा जो जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक उस समय मतदाताओं की कुल संख्या 20,70,739 थी। जिसमें पुरुष 10,73,753, महिला 9,96,890 और अन्य 96 मतदाता थे। हालांकि बाद में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 20,81,301 होने की बात कही गई थी। वहीं अब एसएआर के आधार पर प्रकाशित प्रारूप में मतदाताओं की कुल संख्या 19,24, 414 है। 10 लाख छह हजार 48 पुरुष और नौ लाख 18 हजार 278 महिला मतदाता हैं। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 88 है। यानी अगर अगर अप्रैल के आंकड़ों से भी तुलन...