नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 आज यानी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कपिल शर्मा, आयशा खान, पारुल गुलाटी, मनजोत सिंह और त्रधा चौधरी जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह एक रोमांटिक सिटकॉम फिल्म है। किस किसको प्यार करूं 2 कपिल की साल 2015 में आई फिल्म किस किस को प्यार करूं का सीक्वल है। आइए जानते हैं किस किसको प्यार करूं 2 के लिए किसने कितनी ली फीस।कितनी है कपिल शर्मा की फीस? timesnowhindi.com की मानें तो कपिल शर्मा इस फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए तीन करोड़ लिए हैं। फिल्म में मनजोत सिंह को 50 से 70 लाख की फीस दी गई है। यह भी पढ़ें- कब रिलीज होगी किस किसको प्यार करूं 2? बिग बॉस वाली आयशा समेत ये सिता...