फतेहपुर, मई 15 -- मलवां। मॉडल खेलकूद मैदान समतलीकरण की खुदाई में भगवान विष्णु, शिवलिंग समेत अन्य देवी देवताओं के निकले अवशेष पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई। विधिवत पूजा अर्चना के बाद 51 किलो लड्डू वितरित कर मंदिर बनवाए जाने की मांग रखी। ऑर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को सूचित किया गया है। मलवां ब्लॉक के चक्की गांव में शासन की मंशा अनुरूप गांव में मॉडल खेलकूद मैदान मनरेगा विभाग के मजदूरों द्वारा समतलीकरण कार्य की खुदाई में चार फुट की भगवान विष्णु, शिवलिंग व अन्य देवी देवताओं के मिले अवशेष से ग्रामीणों में कौतुहल दिखा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिंदकी एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे थे और पुरातत्व विभाग को सूचित किया है। वहीं बुधवार को यथास्थान पर मजदूर, प्रधान व पंचायत मित्र द्वारा विशेष आयोजन किया गया। साज सज्जा के साथ भक्ति ...