पटना, फरवरी 17 -- केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं। सवालिया लहजे में कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद को किस बात के लिए भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं। ललन सिंह सोमवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। ललन सिंह ने कटाक्ष किया कि बिहार को बर्बाद करने और यहां अपराधियों का राज कायम करने के लिए लालू प्रसाद के लिए तेजस्वी यादव भारत रत्न मांग रहे हैं या बिहार की दुर्दशा करने के लिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वर्ष 1990 से 2005 के बीच का बिहार क्या था, इसे याद कर लीजिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...