नई दिल्ली, मई 10 -- दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को MCD (दिल्ली नगर निगम) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें वह कचरे के पहाड़ हटाने में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों पर भड़क गईं और उन्होंने अधिकारियों को सभी लैंडफिल साइटों (कचरा फेंकने की जगह) से कचरे के ढेर को तत्काल हटाने को कहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुप्ता ने कचरा प्रबंधन की दिशा में जारी कोशिशों पर नाराजगी व्यक्त की और एमसीडी को शहर के मेगा स्वच्छता अभियान पर दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पहल के परिणामस्वरूप जमीनी स्तर पर सुधार भी हो रहा है, ना कि वे दिखावटी या प्रतीकात्मक बने रहें। समीक्षा बैठक में तीन प्रमुख लैंडफिल साइटों- ओखला, भलस्वा और गाजीपुर में बायोमाइनिंग गतिविधियों...