नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अपने बच्चों की ओरल हेल्थ को ले कर अक्सर पेरेंट्स काफी सेंसिटिव होते हैं। सब चाहते हैं कि उनके बच्चे के दांत मजबूत, साफ और हेल्दी रहें। अक्सर कई पेरेंट्स का यह सवाल रहता है कि बच्चों का ब्रशिंग कब और कैसे शुरू किया जाए। पेरेंट्स के मन में उठ रहे इसी सवाल का जवाब दिया है बच्चों की डॉक्टर निमिषा अरोड़ा ने। डॉ. निमिषा बताती हैं कि दांतों की देखभाल की शुरुआत बच्चे के पहले दांत के आते ही करनी चाहिए। जितनी जल्दी आप सही आदत डालेंगे, उतनी ही जल्दी बच्चा अपनी डेंटल हाइजीन को अपनाना सीख जाएगा। बच्चों की मुस्कान को सुंदर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि शुरुआत सही समय पर और सही तरीके से की जाए। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।पहले दांत से ही शुरू करें ब्रशिंग डॉ. निमिषा अरोड़ा के अनुसार, जैसे ही बच्चे का पहला दांत निकलता है,...