प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वराज विद्यापीठ व समानांतर इलाहाबाद की ओर से मंगलवार को विद्यापीठ के परिसर में दस दिवसीय एडवांस थिएटर वर्कशाप शुरू हुई। विद्यापीठ की अध्यक्ष सुमन शर्मा, समानांतर संस्था की अध्यक्ष व लेखिका प्रो. अनीता गोपेश व वरिष्ठ रंग निर्देशक अनिल रंजन भौमिक ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। प्रो. अनीता गोपेश ने पहले सत्र में कथा लेखन विषय पर उसके तत्वों, संरचना व उसके रचनात्मक आयामों पर बातें रखीं। प्रो. गोपेश ने कहा कि किस्सा नहीं, कहानी कहिए, दोनों का फर्क समझिए यानि कहानी लिखने की राह में पहला कदम किस्सा और कहानी के बीच के महत्वपूर्ण अंतर को समझना है। एक किस्सा केवल एक घटना का आख्यान होता है। जैसे 'आज रास्ते में ऐसा हुआ' या 'खेत में झगड़ा हो गया'। यह एक सीमित दायरे की बात है। इसके विपरीत, एक कहानी का क्षित...