नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दिल्ली शहर जो इतिहास की परतों में लिपटा है, जहां हर गली, हर मोहल्ले की अपनी कहानी है। इन्हीं कहानियों में से एक है उत्तरी दिल्ली के मशहूर इलाके पुल बंगश की। अगर आपने दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सफर किया है, तो 'पुल बंगश' मेट्रो स्टेशन जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इस इलाके का नाम 'पुल बंगश' क्यों पड़ा? आज हम आपको ले चलते हैं इस नाम के पीछे की रोचक और ऐतिहासिक कहानी पर, जो मुगल काल की गलियों से निकलती है और आज के आधुनिक दिल्ली तक पहुंचती है। कैसे नाम पड़ गया पुल बंगश? पुल बंगश का नाम सुनते ही दिमाग में एक भव्य पुल की तस्वीर उभरती है, लेकिन हैरानी की बात है कि आज इस इलाके में कोई बड़ा पुल दिखाई नहीं देता। तो फिर ये नाम आया कहां से? कहानी शुरू होती है मुगल काल से, जब दिल्ली पर बादशाहों का राज था और ...