नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राजधानी दिल्ली के इलाकों में कई कहानियां छिपी हुई हैं, जहां का इतिहास बेहद रोचक है। इन्हीं में से एक है 'गंधक की बावली'। दिल्ली के महरौली पुरातात्विक पार्क में कुतुब मीनार की छाया में यह अनोखी बावली है। यह दिल्ली की सबसे पुरानी स्टेपवेल है। इसे सुल्तान इल्तुतमिश ने इसे 13वीं शताब्दी में बनवाया था। जितनी खास ये बावली है उतना ही खास यहां का पानी भी है। यहां के पानी में नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं।सुल्तान इल्तुतमिश ने बनवाई बावली साल 1211 से 1236 के बीच, जब दिल्ली पर गुलाम वंश का सुल्तान शम्सुद्दीन इल्तुतमिश राज कर रहे थे, तब एक सूफी संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी ने कुछ ऐसा मांगा जो आम नहीं था। संत को सल्फर युक्त पानी की जरूरत थी। इल्तुतमिश ने तुरंत कार्रवाई की और महरौली में एक बावली बनवाई, जो दिल्ली की सबसे पुरा...