नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आजकल काफी एडवांस इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई दिखती हैं। नीली, हरी, लाल रंग की ये बसें डीटीसी चलाती है। लेकिन 70 के दशक में दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर बसें दौड़ती थीं। डीटीसी की डबल डेकर बसें सिर्फ सफर नहीं, दिल्लीवालों की जिंदगी का हिस्सा थीं। दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद ये बसें हुआ करती थीं। लेकिन 1989 में डबल डेकर बसें विदा हो गईं। लेकिन जिन लोगों ने इन बसों को देखा और इनमें सफर किया वो आज भी कहते हैं, 'वो भी क्या दौर था।'कब दिल्ली की सड़कों पर हुई डबल डेकर बसों की एंट्री? डीटीसी ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए 1970 के दशक में ब्रिटिश लेयलैंड से इंपोर्ट की गईं ये दोमंजिला सुविधाएं लॉन्च कीं। ये बसें आम बसों से कहीं ज्यादा क्षमता वाली थीं। पहले रूट्स पर उतरीं और जल्द ही शहर...