नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक इमारतें है, जो खास कहानियां संजोए हुए हैं। इन्हीं में से एक है 'मिठाई पुल'। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ये पुल आज भी खड़ा है, लेकिन यहां मिठाई की दुकानें नहीं, बल्कि मसालों-मेवों के ठेलों की भीड़ है। ये पुल की कहानी मुगल काल से जुड़ी है और इसका कनेक्शन सिख योद्धाओं की विजय से भी है। आज हम इसी मिठाई पुल की रोचक कहानी बता रहे हैं।सरदार बघेल सिंह का साहस, दिल्ली पर विजय की वो रात साल था 1783.. अमृतसर के झबाल गांव के साहसी सरदार बघेल सिंह, सिंधिया मिसल के प्रमुख, दिल्ली पर चढ़ाई कर रहे थे। मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय की सेना कमजोर थी और सिख योद्धा गुरु गोबिंद सिंह के वचनों पर चलते हुए धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए निकले थे। बघेल सिंह की सेना ने दिल्ली के लाल किले पर कब्जा कर लिया,...