नई दिल्ली, मई 28 -- अकसर हमें ऐसा देखने को मिलता था कि प्लेऑफ्स की सभी टीमों की तस्वीर लीग स्टेज के आखिरी मैच तक साफ नहीं हो पाती थी। कोई ना कोई टीम किस्मत से जंग लड़ रही होती थी, मगर इस सीजन इसके बिल्कुल विपरीत हुआ। 7 मैच पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली सभी चारों टीमों की तस्वीर साफ हो गई थी, हालांकि टॉप-2 के लिए यह जंग 70वें मुकाबले तक चली। सवाल यह है कि ऐसा इस सीजन क्या अलग था कि टॉप-4 टीमों की तस्वीर पहले ही साफ हो गई? तो इसका जवाब है निरंतरता। टॉप-4 में पहुंची पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अपने आप को इतना नीचे नहीं गिरने दिया कि उन्हें किस्मत से जंग लड़नी पड़े। आईए जानते हैं इस IPL 2025 इन टॉप-4 टीमों के लिए कैसा रहा- यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप के हैं ये 4 बड़े दावेदार; प्लेऑफ में बेहद...