सीतापुर, अप्रैल 19 -- महमूदाबाद, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में किस्त मिलने के बाद भी पांच वर्षों में नगर पालिका महमूदाबाद और नगर पंचायत पैंतेपुर के लाभार्थियों ने आवास का निर्माण नहीं कराया है। ऐसे लाभार्थियों से वसूली के लिए डूडा ने तहसील प्रशासन को बकाया सूची भेजी है। साथ ही जिला कार्यालय पर भी सूची चस्पा कर दी गई है। नगर पालिका महमूदाबाद व नगर पंचायत पैंतेपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 42 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने आवास का न ही निर्माण पूर्ण किया है और न ही आवंटित धन को सरकार के खजाने में वापस किया है। नगर पंचायत पैंतेपुर में विजय, सुलोचनी, सावित्री, सलमा खातून, पवन कुमार, नरसुफा, दौस मोहम्मद, धीरज सोनी, अताउर्रहमान, अफरोज जहां, अमीर हसन तथा नगर पालिका महमूदाबाद के मतीन बेग, अभय प्रताप, अमित कुमार गुप्त...