धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद बोकारो के जरीडीह पाथुरिया अरालडीह निवासी धर्मेद्र कुमार नायक ने बैंक मोड़ में स्थित हिंदुजा लिलेंड फाइनांस कंपनी के विरद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए बैंक मोड़ थाना में शिकायत की है। धर्मेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आरोप है कि धर्मेंद्र ने अपने ऑटो की पूरी किस्त जमा कर दी। इसके बावजूद उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई। उसने कंपनी के एजेंट सूरज कुमार के माध्यम से ओटीएस 70 हजार रुपए जमा किए थे। अब उस प्राप्ति रशीद को फर्जी बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...