गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे 49 आवंटियों की संपत्तियों का आवंटन रद्द कर दिया है, जिन्होंने पंजीकरण और कब्जा लेने के बाद किस्तें जमा नहीं कीं। वर्षों से कब्जे में चल रही इन संपत्तियों से न तो प्राधिकरण को राजस्व मिल रहा था और न ही उन्हें रिक्त माना जा रहा था। अब जीडीए इन संपत्तियों पर पुनः कब्जा लेकर जल्द नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 12 परियोजनाओं में प्लॉट और फ्लैट मिलाकर कुल 49 आवंटन निरस्त किए गए हैं। इनमें 01 दुकान, 30 ईडब्ल्यूएस, 11 एलआईजी, 02 एमआईजी, 05 एचआईजी मिलाकर कुल 49 आवंटन निरस्त किए गए हैं। इनमें राप्तीनगर प्रथम चरण में 01 दुकान, जनता इंटर कॉलेज के पास राप्ती नगर चतुर्थ चरण में 04 ईडब्ल्यूएस और 04 एलआईजी, राप्तीनगर चतुर्...