लखनऊ, फरवरी 18 -- तेलीबाग सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास मंगलवार को बाइक सवार रिकवरी एजेटों ने एक कार को रोक लिया। गेट खोल कर ड्राइवर को बाहर घसीट कर पीटने लगे। विरोध करने पर बोले की किस्तें जमा नहीं की। इसके बाद पथराव कर कार के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर को आरोप रुपये लूट ले गए एजेंट रायबरेली लालगंज निवासी अमित त्रिपाठी गोमतीनगर में किराए पर रहता है। मंगलवार दोपहर वह कार से सवारियों को लेकर सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास गया था। सवारियां उतार कर वह वापस लौट रहा था, तभी तीन बाइक से पांच युवक आ धमके। आरोपितों ने अमित की कार की चाभी छीनने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर ड्राइवर को पीटने लगे। पीड़ित के मुताबिक कार में बैग रखा था। जिसमें करीब 58 हजार रुपये थे। जिसे लूट कर आरोपित भाग गए। इस दौरान पथराव कर कार का पिछला शीशा भी तोड़ दिया। दो थाने के लगाए च...