लखनऊ, जून 1 -- विभूतिखंड कोतवाली में अधिवक्ता के भाई ने 15 हजार रुपये और बाइक लूटे जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेटों पर है। जिन्होंने ऑफिस जाते वक्त अधिवक्ता के छोटे भाई की पिटाई कर बाइक छीन ली। टक्कर मार कर गिराया, गले से चेन खींची रामबाग कॉलोनी निवासी राम सूरत मिश्रा हाइकोर्ट में अधिवक्ता है। उनका छोटा बेटा संजय विभूतिखंड स्थित पेटीएम ऑफिस में काम करता है। शनिवार की सुबह संजय बाइक से दफ्तर जा रहा था। पॉलीटेक्निक चौराहे से वेव मॉल के पास पहुंचा था। तभी बाइक सवारों ने संजय की बाइक में टक्कर मार दी। उसके गिरते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने संजय के गले में पड़ी चेन खींच ली। मारपीट करते हुए पर्स में रखे 15 हजार रुपये भी निकाल लिए। सेरराह लूट को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक भी लूट ले गए। पीड़ित ...