कानपुर, जून 22 -- कानपुर। रायपुरवा में रेलवेकर्मी का होमलोन की किस्त को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मूलरूप से जलालपुर निवासी अमित राज रेलवे लोको में हेल्पर है। परिवार में 24 वर्षीय पत्नी ज्योति और 15 माह का बेटा अजय है। वह पत्नी और बच्चे के साथ अनवरगंज स्थित तेजाब मिल में रहता है। जबकि, उनके माता-पिता और भाई बहन गांव में रहते हैं। अमित ने बताया कि पिता सुरेश ने गांव का मकान बनवाने के लिए पांच लाख का होम लोन लिया था। इसकी किस्त पिता और भाई नहीं जमा कर पा रहे हैं, इसलिए वह लोन की किस्त जमा करता था। इस बात को लेकर अक्सर पत्नी झगड़ा करती थी। वह कहती थी कि मकान में जो रहता है या जिसने लोन लिया है, वहीं किस्त जमा करे। शनिवार रात को भी इसी बात को ल...