गोरखपुर, मई 31 -- चौरीचौरा। नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या दो निवासी सुमन विश्वकर्मा के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने गुरुवार को पैसे के लेनदेन में तीन लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। सुमन विश्वकर्मा ने चौरीचौरा पुलिस को बताया कि उसने अपनी जेठानी सीमा पत्नी हेमंत को दो बार में किस्त पर 40 हजार रुपए दिए थे। किस्त के रुपये मांगने पर जेठानी व उनके पुत्र गौतम व गोकुल मिलकर उसे मारने पीटने लगे। वह भागकर घर चली गई। इसके बाद भी फोन करके उसकी जेठानी बुला ली। वह अपनी भांजी सिया के साथ गई। वहां पर उसे और उसकी भांजी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पैसा मांगने की बात पर धमकी भी दी। पुलिस सीमा, गौतम व गोकुल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...