उन्नाव, जुलाई 22 -- उन्नाव। ग्राहक से किश्त के रुपये लेने के बाद एलआइसी एजेंट ने उन्हें शेयर मार्केट में लगा दिया। रुपये डूबने पर उसने सोमवार दोपहर खुद के साथ लूट की घटना रचते हुए पुलिस को सूचना दी। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशखेड़ा गांव के रहने वाले एलआइसी अभिकर्ता अमित कुमार ने सोमवार दोपहर पुलिस को फोन कर दोस्तीनगर स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास खुद से 2.69 लाख रुपये की लूट हो जाने की सूचना दी। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह तथा सदर इंस्पेक्टर अवनीश सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और अमित से जानकारी ली। उसने बताया कि बाइक सवार दो युवक उसके पीछे आए थे। अचानक ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली और रुपये लूट ले गए। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर पास के एक होटल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक की। जिसमें घटना के सम...