वाराणसी, अगस्त 5 -- चिरईगांव, संवाद। चांदपुर (चौबेपुर) निवासी दुर्गा सोनकर के दोनों पुत्रों सात वर्षीय संदीप और पांच वर्षीय आशाीष की तलाश मंगलवार को भी एनडीआरएफ और निजी गोताखोर गंगा में करते रहे । दुर्गा सोनकर ने चौबेपुर पुलिस को बताया कि समूह के पैसे की किस्त जमा करने को पत्नी से पैसे मांगे थे। पैसे नहीं दी तो विवाद हो गया था। बभनपुरा में रिंग रोड पुल पर सोमवार को दुर्गा सोनकर अपने दो बेटों को लेकर पहुंचा था। दोनों बच्चों को गंगा में फेंककर खुद भी कूद गया था। दुर्गा सोनकर को लोगों ने बचा लिया लेकिन दोनों बच्चों का अब तक पता नहीं चल सका है। ठेले पर फल बेचने वाले दुर्गा ने पुलिस को बताया कि उसने स्वयं सहायता समूह से कुछ पैसे उधार लिए थे। फल बिक्री के पैसे वह पत्नी को देता था। उधारी की किस्त जमा करने के लिए पत्नी से पैसे मांगे थे, इसीलिए उस...