गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। उक्त अवसर पर फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण आए थे। सदर प्रखंड के खजुरी निवासी सीमा देवी ने अबुआ आवास के तहत प्रथम किस्त मिलने के उपरांत अगली किस्त अभी तक भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त मिलने के उपरांत वे निर्धारित निर्माण कार्य पूर्ण कर चुकी है। उसके बाद अगली किस्त नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है। उन्होंने अबुआ आवास के ...