कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज। शहर के जलालपुर पनवारा स्थित किस्तु ज्योति अकादमी में आईएसई का परिणाम घोषित हुआ। छात्रों का परिणाम अपलोड होते ही स्कूल स्टाफ से लेकर छात्र खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल आईसीएसई में अर्शिमा परवीन ने सबसे अधिक 95 फीसदी अंक हासिल करते हुए टापर रहीं। दूसरे स्थान पर देवराज राजपूत ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर छात्रा अनन्या सिंह 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट आईएसई में गौरांग ने सर्वाधिक 96.25 फीसदी अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर ईशांत गुप्ता 95.75 प्रतिशत अंक पाए। तीसरे स्थान पर युवराज सिंह 92.25 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य फादर बिंससेंट अब्राहम ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...