लोहरदगा, नवम्बर 15 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के किस्को थाना से महज कुछ दूरी पर ग्रामीण बैंक के ग्राउंड फ़्लोर में मौजूद शराब दुकान का शटर तोड़कर एवं मुख्य चौक में कपड़े की दुकान ताज कलेक्शन का शटर तोड़कर चोरों ने शुक्रवार-शनिवार की रात एक लाख के सामान और नकदी की चोरी कर ली। दोनों दुकानों से करीब लाख रूपये का सामान चोरी और नुकसान किया गया है। पास में स्थित श्रुति ज्वेलरी दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार चार हथियारबंद चोर शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और शराब की कई बोतलें ले गये। बहुत सारी बोतलों को फोड़ दिया। कपड़ा दुकान से लगभग 60 हजार रुपये की सामग्री की चोरी की। घटना को अंजाम एक एक से दो बजे के बीच दिया गया है। करीब छह माह पूर्व ही यहां पर मोबाइल और जूलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिय...