जयपुर, अगस्त 12 -- राजस्थान की राजनीति में इन दिनों नई करवट देखने को मिल रही है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के एक बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि पार्टी कुछ मौजूदा मंत्रियों को सरकार से हटाकर संगठन में लेने की योजना बना रही है, वहीं संगठन के कुछ चेहरों को सरकार में भेजने पर भी मंथन चल रहा है। राठौड़ का यह बयान सामान्य नहीं, बल्कि बहुत कुछ कहता है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि हम तो कई मंत्रियों को भी संगठन में लेने की सोच रहे हैं। हमारे यहां से भी कई जा सकते हैं, उधर से भी हम ले सकते हैं," यह कहते हुए राठौड़ ने बीजेपी के भीतर चल रही रणनीति की एक झलक दे दी। उन्होंने आगे कहा, "हमारे यहां संगठन सर्वोपरि है। संगठन सत्ता बनाता है, इसलिए सत्ता में जिसकी जरूरत होगी, उसको सत्ता में भेजें...