वॉशिंगटन, सितम्बर 7 -- पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में सुधार आता दिख रहा है। इन सबके बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने फिर से आग लगाने वाला बयान दिया है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट का मानना है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर और टैरिफ लगाना चाहिए। अमेरिकी सचिव का कहना है कि ऐसे ही कदमों से रूस की आर्थिक हालत खराब होगी। इसके बाद वह यूक्रेन से शांतिवार्ता करने के लिए तैयार होगा। बेसेंट ने यह बातें रविवार को एनबीसी के साथ इंटरव्यू में कहीं। गौरतलब है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों में भारत भी शामिल है। वह पहले ही रूसी तेल खरीदने के एवज में 25 फीसदी का अमेरिकी टैरिफ झेल रहा है। बता दें कि पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर नाराजगी भी जताई थी। रूस से तेल खरीदने को लेकर भी उनका गुस्सा झलका था। इसके अलावा पीएम मोदी...