पटना, अक्टूबर 8 -- बिहार चुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर पटना में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक जारी है। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी केशव प्रसाद की अध्यक्षता बैठक हुई। जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में बीते चुनाव में हारी हुई सीटों पर चर्चा होगी। जिसकी समीक्षा के लिए एक पैनल तैयार किया जाए। बैठक अभी जारी है। हालांकि इस बीच केशव प्रसाद मौर्य मीटिंग से बाहर निकल गए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि एनडीए के बीच जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इससे पहले भी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक दो दिन चली थी। जिसमें सीटिंग सीटों पर चर्चा हुई थी। बैठक में 125 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। बताया गया कि औसतन एक सीट पर तीन उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया जाएगा। प्रदेश समित...