देहरादून, जून 8 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 'हिंद की चादर' नाटक देखने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम उत्तराखंड सिख समन्वय समिति और श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। सीएम धामी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी थे। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि हिंद की चादर किसे कहते हैं?यह विशेष उपाधि किसे मिली थी? आइए आपको विस्तार से बताते हैं।किसे मिला 'हिंद की चादर' का खिताब? 'हिंद की चादर' का सीधा कनेक्शन सिखों के 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर से जुड़ा है। उन्हें ही इस खास सम्मान से नवाजा जाता है। तेग बहादुर को धैर्य,वैराग्य और त्याग की मूर्ति कहा जाता था। तेग बहादुर ही वो गुरु हैं जिनका सिर शी...