उत्तरकाशी, मई 8 -- उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में गुरुवार सुबह सात लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश हुए विमान में 6 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं सिर्फ एक की जान बच पाई है। हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) को सौंपा गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बाबत फैसला लिया है। विमान 7 लोगों को देहरादून के सहस्त्रधारा से लेकर हर्षिल वैली जा रहा था कि तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हुए अहमदाबाद के एक चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की जांच करेगा। हेलीकॉप्टर में छह यात्री और एक कप्तान सवा...