चतरा, जुलाई 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के मधवापुर टोला में मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला गांव के ही महादेव महतो की 45 वर्षीय पत्नी बिलासो देवी थी। घटना को लेकर बताया गया कि महिला किसनपुर के मधवापुर टोला स्थित अपने खेत में धान रोपाई कर रही थी। इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...