दिल्ली, जून 22 -- दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में 24 साल की महिला के मर्डर से सनसनी फैल गई। बताया गया कि महिला का विवाह के बाद भी किसी और से संबंध था। जांच में पता चला है कि पति ने ही उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल की थी। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार तड़के 3 बजे पुलिस को पहाड़गंज के एक होटल के मैनेजर का फोन आया,जिसमें बताया गया कि उसके एक कमरे में एक महिला का शव पड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैनेजर ने कहा कि उसे रात करीब 2.45 बजे यूपी पुलिस से फोन आया था,जिसमें उसे होटल का कमरा चेक करने को कहा गया था। मैनेजर को महिला बिस्तर पर मृत मिली और उसने यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी। सब-इंस्पेक्टर ने होटल मैनेजर को बताया कि आरोपी उनके साथ है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी इसक...