नई दिल्ली, फरवरी 18 -- टोरंटो एयरपोर्ट पर हुए खौफनाक विमान हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा मंजर किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा। बर्फीले रनवे पर लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयर लाइन्स का प्लेन क्रैश हो गया और पलटकर उलटा हो गया। इस घटना में कम से कम 18 यात्री घायल हुए हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह हादसा सोमवार को हुआ जब अमेरिका के मिनियापोलिस से आ रहा एंडेवर एयर फ्लाइट सीआरजे-900 टोरंटो एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक विमान संतुलन खो बैठा और रनवे पर पलट गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्रैश लैंडिंग के बाद विमान से काला धुआं उठने लगता है और यात्री खुद को बचाने के लिए भागते दिखते हैं। कुछ तस्वीरों में बर्फीली हवाओं और तेज बर्फबारी के बीच यात्री अपने चेहरे को ढककर निकल...