लखनऊ, अक्टूबर 22 -- दिवाली पर आयान लहसुन बम दगा रहे थे। कुछ पटाखे हाथ में पकड़ रखे थे। एक पटाखा गलती से दबा और हाथ में ही फट गया। इससे पंजा बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजनों ने तुरंत आयान को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया। ऐसे ही सात वर्षीय ओजस माचिस से पटाखा जला रहा था। उसके हाथ में बारूद लगा था, जिसमें माचिस की चिनगारी से आग लग गई और हाथ जल गया। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया। संतराम पाठक बम खरीदकर घर जा रहे थे। तभी उनका पैर नाले के किनारे फिसल गया और वह गिर गए। झोले में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे हाथ बुरी तरह झुलस गया। दो जगह से हाथ फ्रैक्चर हो गया। मांस भी निकल गया। परिवारीजन खून से लथपथ हाल में मरीज को लेकर केजीएमयू ट्...